मुंबई:शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने कहा, “बीजेपी को 240 सीट मिली है। उन्हें बहुमत नहीं मिला है। कल से चल रहा है NDA की सरकार NDA की सरकार। लाने जा रहे थे मोदी की सरकार, मोदी जी की सरकार कहां है? चंद्रबाबू नायडू और नीतीश जी के साथ जो सरकार बनेगी वो कभी भी हिल सकती है। पीएम मोदी की तो नाक कट गई है, हमें बिना नाक वाला प्रधानमंत्री नहीं चाहिए।