पटना :बिहार में हाल के दिनों में विभिन्न जिलों में एक के बाद एक नौ पुल-पुलियों के गिरने और धंसने के मामले में नीतीश कुमार सरकार ने शुक्रवार को 15 अभियंताओं को निलंबित कर दिया। इसमें जल संसाधन विभाग के 11 और ग्रामीण कार्य विभाग के चार अभियंता शामिल हैं। साथ ही सरकार ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड को नए पुलों के निर्माण के लिए शीघ्र बजट अनुमान उपलब्ध कराने और उक्त कार्य को स्वीकृत करने का निर्देश दिया है। बिहार सरकार ने कहा कि क्षतिग्रस्त पुलों के स्थान पर नए पुलों का निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार के जोखिम और लागत पर किया जाएगा।
दरअसल बिहार के विभिन्न जिलों में पिछले दिनों कुल 9 पुल-पुलिया ध्वस्त हुए हैं, जिसमें से छह पुल-पुलिया बहुत पुराने थे और तीन पुल-पुलिया निर्माणाधीन थे। जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद ने शुक्रवार को बताया कि तीन और चार जुलाई को सीवान और सारण जिलों में छाड़ी गंडकी नदी पर अवस्थित छह पुल-पुलिया ध्वस्त हुए। विभागीय उड़नदस्ता की जांच में पाया गया कि कार्य के दौरान संबंधित अभियंताओं ने नदी पर अवस्थित पुल-पुलिया को सुरक्षित रखने को लेकर उचित कदम नहीं उठाए।