तिरुवनंतपुरम:केरल में कोरोना की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने राज्यभर में वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। यहां पर कोविड के नए सब वेरिएंट जेएन.1 का पता चला है। लोगों में दहशत का माहौल है।इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की कोविड टास्क फोर्स के सह अध्यक्ष डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा कि भारत के बाहर जेएन.1 उप स्वरूप से संक्रमित मरीजों की संख्या काफी है, लेकिन भारत में अभी तक सिर्फ केरल से ही मामले सामने आए हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह केरल में लगातार जीनोम सीक्वेंसिंग पर ध्यान देना है। बाकी राज्यों की स्थिति तभी सामने आ सकती है जब वहां कोरोना संक्रमित रोगियों के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जाए। दुनिया में पिरोला नाम से पहचान देश के जीनोमिक्स कंसोर्टियम यानी इन्साकॉग के सह अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा का कहना है कि भारत के लिए कोई चिंता की बात नहीं है। केरल में जो जेएन.1 उपस्वरूप की पहचान हुई है यह कोरोना के ही बीए.2.86 स्वरूप से निकला है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पिरोला नाम से जाना जा रहा है। अमेरिका और यूरोप में इस पर चिंता जताई जा रही है क्योंकि वहां संक्रमण के मामलों में बड़ा उछाल आया है लेकिन भारत में ऐसी स्थिति नहीं है।