पटना:बिहार पुलिस और राज्य की इकोनॉमिक ऑफेंस यूनिट की जांच में नीट पेपर लीक मामले में नया खुलासा हुआ है। बिहार पुलिस को इस केस में संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया उर्फ लुटन की तलाश है। बिहार पुलिस और ईओयू का मानना है कि नीट का पेपर अगर सबसे पहले कहीं पहुंचा तो वह संजीव मुखिया के पास पहुंचा। उसने 4 मई की रात को पटना के खेमनीचक स्थित लर्न प्ले स्कूल एंड ब्वॉयज हॉस्टल में 20 से 25 अभ्यर्थियों को ठहराया हुआ था। दावा किया जा रहा है कि यहीं पर अभ्यर्थियों को NEET का क्वेश्चन पेपर और उसका आंसर मुहैया कराया गया और छात्रों को जवाब रटवाए गए।