प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के करीबी सहयोगी वी. के. पांडियन ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के स्टार प्रचारकों को ‘‘राजनीतिक पर्यटक’’ बताया और कहा कि वे ओडिशा की राजधानी का नाम तक नहीं बता सकते।
पांडियन (49) ने यह भी विश्वास जताया कि पटनायक लगातार छठी बार सत्ता में लौटेंगे और उन्होंने पटनायक के शपथ लेने की तारीख और समय तक की भी घोषणा कर दी।
पटनायक का दायां हाथ माने जाने वाले पांडियन ने सोमवार रात को ‘पीटीआई-वीडियो’ को दिए एक साक्षात्कार में दावा किया कि बीजू जनता दल (बीजेडी) ‘‘चुनावों में बड़ी सफलता हासिल कर रहा है’’ और उसे 147 सदस्यीय विधानसभा में तीन-चौथाई बहुमत मिलेगा।
ओडिशा में लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी कराए जा रहे हैं। पटनायक ने दो सीटों गंजाम जिले की हिंजिली और बोलांगिर जिले की कांटाबांजी से चुनाव लड़ा है जहां सोमवार को मतदान हुआ।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी पांडियन वर्षों से पटनायक के विश्वासपात्र रहे हैं और अब स्टार राजनीतिक प्रचारक हैं। उन्होंने कहा कि उनके बॉस ‘‘दोनों सीटों पर भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज करेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने शपथ ग्रहण का समय भी तय कर दिया है। नौ जून को सुबह साढ़े 11 बजे से दोपहर एक बजे के बीच माननीय मुख्यमंत्री शपथ लेंगे।