नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘400 पार’ के दावे को ‘खोखला’ बताते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने मंगलवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राम मंदिर का मुद्दा उठाने से लोकसभा चुनाव में कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को अगली सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिलेगा।
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में यह दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी बनाम ‘संपूर्ण भारत’ होंगे।
उन्होंने भरोसा जताया कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को केंद्र में सरकार बनाने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद स्पष्ट बहुमत मिलेगा, जबकि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से आधी से ज्यादा पर जीत मिलेगी।
बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी के इस दावे को ‘खोखला’ बताया कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में कम से कम 370 सीट जीतेगी और एनडीए ‘400 के पार’ जाएगा।
क्या जनता दल-यूनाइडेट (जेडीयू) नेता नीतीश कुमार के एनडीए में चले जाने और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के अकेले चुनाव लड़ने के फैसले के बावजूद ‘इंडिया’ गठबंधन बीजेपी से मुकाबले के लिए मजबूत है, इसके जवाब में बघेल ने कहा, ‘‘हमारे स्वाभाविक गठबंधन सहयोगी हमारे साथ हैं। वास्तव में हमारे गठबंधन का विस्तार हुआ है, जिसमें उद्धव ठाकरे, प्रकाश आंबेडकर और कई छोटे दल शामिल हुए हैं।