Indigo की रद्द हो रही उड़ानों से मची अफरातफरी के बीच मोदी सरकार को आखिरकार अपने ही फैसले पर यू-टर्न लेना पड़ा। नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने शुक्रवार को पायलट ड्यूटी नियमों में तत्काल प्रभाव से राहत का ऐलान कर दिया, आपको बता दें, ये वही नियम है, जिसे सरकार ने कुछ ही समय पहले यात्रियों की सुरक्षा और पायलटों की सेहत को ध्यान में रखते हुए लागू किया गया था।
यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब देशभर में इंडिगो की 500 से अधिक उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट्स पर अव्यवस्था और यात्रियों की नाराजगी चरम पर है। उधर, विपक्ष ने संसद में इसे ‘सरकार की रेगुलेटरी नाकामी’ और ‘एयरलाइन की मोनोपॉलिस्टिक प्रैक्टिस’ बताया, जिसके बाद सरकार पर दबाव और बढ़ गया।
विमान नियामक ने इस बढ़ते संकट को नियंत्रित करने के लिए अब अपने ताजा नोटिफिकेशन में उस नियम में छूट देने की घोषणा की है, जिसमें एयरलाइनों को पायलट के साप्ताहिक आराम के साथ छुट्टी को जोड़ने से रोक दिया गया था। इससे पहले डीजीसीए ने अपने आदेश में कहा था कि साप्ताहिक आराम को छुट्टी के साथ प्रतिस्थापित नहीं किया जा सकता है।
नए नोटिफिकेशन में डीजीसीए ने कहा कि मौजूदा समय में कई एयरलाइन के परिचालन में आ रही परेशानियों एवं समस्याओं के देखते हुए और ऑपरेशंस में निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इस प्रावधान के रिव्यू को जरूरी समझा गया है। नियामक ने आगे कहा, “एयरलाइनों को पायलट के साप्ताहिक आराम के साथ छुट्टी को जोड़ने से रोकने के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है।













