दिल्ली-एनसीआर में बीते 3 दिनों से ठंड के साथ ही घना कोहरा देखने को मिल रहा था। मौसम विज्ञान विभाग की ओर से लगातार ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया जा रहा था, लेकिन आज (23 दिसंबर) के मौसम की बात करें तो आज से मौसम बदलने जा रहा है।
दिल्ली का मौसमदिल्ली एनसीआर में मंगलवार से मौसम साफ होने जा रहा है। इस दौरान हल्की धूप निकल सकती है। इसके अलावा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से यह पूर्वानुमान जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक 23 दिसंबर से 26 दिसंबर तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं होगी, लेकिन 27-28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।













