मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ में कांवड़ियों का तांडव देखने को मिला है। कार से टक्कर लग जाने के बाद कांवड़ियों ने जमकर बवाल काटा। रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने कांवड़िए को टक्कर मार दी। इसके बाद कांवड़िये भड़क गए और कार में तोड़फोड़ शुरू कर दी।
कांवड़ को खंडित करने का आरोप लगाते हुए कांवड़ियों ने कार के चालक को जमकर पीटा। घटना के बाद वहां मौजूद पुलिस गुस्साए कांवड़ियों को समझाने में जुट गई। यह घटना परतापुर थाना क्षेत्र के काशी टोल प्लाजा के पास हुई है।