लखनंऊ:बीएसपी प्रमुख मायावती ने लोकसभा चुनाव के बीच बड़ा फैसला लेते हुए भतीजे आकाश आनंद को बीएसपी के राष्ट्रीय संयोजक पद से हटा दिया है। साथ ही उन्होंने आनंद को अपना उत्तराधिकारी बनाने का फैसला भी वापस ले लिया है। मायावती ने एक्स पर फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि मूवमेंट के व्यापक हित में आकाश आनंद में परिपक्वता आने तक उन्हें दोनों जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा।