नई दिल्ली:राजस्थान के जयपुर से दिल्ली आ रही एक डबल डेकर बस में गुरुग्राम में भीषण आग लगने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 से ज्यादा लोग झुलस गए हैं। हादसा गुरुग्राम में सिग्नेचर टावर फ्लाईओवर पर हुआ। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।