नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आ गए हैं। उन्हें 17 महीने बाद तिहाड़ जेल से रिहा किया गया। आप कार्यकर्ताओं में बड़ी संख्या में जेल के बाहर जमा होकर सिसोदिया के रिहा होने का जश्न मनाया। रिहाई के वक्त मनीष सिसोदिया के साथ आप सांसद संजय सिंह भी नजर आए।
जेल से बाहर आने के बाद मनीष सिसोदिया ने ‘भारत माता की जय’ और इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाए। सिसोदिया ने कहा कि इस आदेश के बाद बाबा साहब आंबेडकर के प्रति ऋणी महसूस कर रहा हूं। सिसोदिया ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की ताकत के बलबूते जमानत मिली; इसी ताकत से हमारे नेता अरविंद केजरीवाल की रिहाई भी सुनिश्चित होगी।