अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुसलमानों की स्थिती पर सवाल करने वाली पत्रकार को प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत अखबार ने व्हाइट हाउस से की है। आपको बता दें, प्रताड़ना झेल रही ये पत्रकार वॉल स्ट्रीट जर्नल अखबार की व्हाइट हाउस जर्नलिस्ट सबरीना सिद्दीकी है।
अखबार ने अपनी शिकायत में बताया कि हमारी पत्रकार सबरीना सिद्दीकी ने जब से पीएम मोदी से सवाल पूछा, उसी समय के बाद से भारत के लोग उनका ऑनलाइन उत्पीड़न कर रहे हैं। अखबार ने बताया कि उत्पीड़न करने वाले लोगों में मोदी सरकार के कुछ नेता भी हैं। अखबार ने इस उत्पीड़न के पीछे का कारण पत्रकार के मुस्लिम होना भी बताया है।
अखबर की शिकायत पर व्हाइट हाउस ने पत्रकार के उत्पीड़न की निंदा भी की है। अखबार ने कहा है कि हमें उत्पीड़न की घटना की जानकारी है। ऐसी घटना स्वीकार नहीं की जा सकती है।
आपको बता दें, सबरीना ने पीएम मोदी से भारत में अल्पसंख्यकों के साथ कथित भेदभाव को लेकर सवाल पूछा था। सबरीना सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा था कि भारत खुद को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र मानाता है, लेकिन ऐसे कई मानवाधिकार संगठन कहते हैं कि आपकी सरकार ने धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव किया है, अपने आलोचकों को चुप कराने की कोशिश की है, आपकी सरकार मुसलमानों और अन्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार लाने और स्वतंत्र अभिव्यक्ति को बनाए रखने के लिए क्या कदम उठा रही है?