कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बुधवार को दावा किया कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की मौजूदा सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले महीने पेश किए गए केंद्रीय बजट में राज्य की वाजिब मांगों को शामिल करवाने में भी विफल रही है।
टोंक के दौरे के दौरान पायलट ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सरकार की पहली जिम्मेदारी प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखना होती है जिसमें यह भाजपा सरकार पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है। अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है। राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।’’
पायलट ने कहा कि सरकार में असमंजस की स्थिति बनी हुई और प्रशासन पर अधिकारी ‘‘हावी’’ हो रहे हैं तथा सत्ता के अलग-अलग केन्द्र बन गये हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद सत्ता में आती है तो बिहार में ‘‘सौ प्रतिशत मूल निवास (डोमिसाइल) नीति’’ लागू की जाएगी।
पूर्व उपमुख्यमंत्री पटना में एक ‘युवा पंचायत’ को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने राज्य के लोगों के बीच सरकारी नौकरियों के प्रति प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए कई वादे किए। तेजस्वी यादव ने पूछा, ‘‘क्या बिहार में डोमिसाइल नीति होनी चाहिए।’’