नई दिल्ली:मॉनसून की बारिश से देश के कई हिस्सों में मुश्किलें बढ़ गई हैं। कई इलाकों में बाढ़ कहर बरपा रहा है। इस बीच मौमस विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। राजधानी दिल्ली में सुबह कुछ हिस्सों में आज सुबह बारिश हुई है। आने वाले दिनों में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में 12-15 जुलाई के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों के दौरान गोवा में भारी बारिश होने की संभावना है।