नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बुधवार दोपहर संसद भवन में बड़े पैमाने पर सुरक्षा में सेंध लगाकर सनसनी पैदा करने वाले चारों आऱोपियों के घरों पर पुलिस ने लखनऊ, गुरुग्राम और महाराष्ट्र के लातूर में छापेमारी की है। पुलिस आरोपियों के परिवार से पूछताछ भी कर रही है। पुलिस ने कुछ आरोपियों के परिजनों को हिरासत में भी लिया है।
संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने के आरोप में हिरासत में लिए गए चार लोगों में से एक सागर शर्मा (27) ई-रिक्शा चालक है और वह बढ़ई शंकरलाल शर्मा का बेटा है। वह लखनऊ के आलमबाग का रहने वाला है और सुरक्षा एजेंसियां उसके आधार कार्ड से पता लेकर उसके आवास पर पहुंची हैं और उसकी मां रानी और नाबालिग बहन समेत उसके परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही हैं।
इसी तरह संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले दूसरे आरोपी विक्की शर्मा के गुरुग्राम स्थित घर पर भी पुलिस ने दबिश दी है। पड़ोसियों ने बताया कि पुलिस अपने साथ विक्की की पत्नी को ले गई है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष विजय परमार ने बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मेरे पास आई और उन्होंने मुझे सब कुछ बताया। आरोपी विक्की शर्मा के पास कोई स्थाई नौकरी नहीं थी। वह कभी ड्राइवर तो कभी चौकीदार के रूप में काम करता था। पुलिस विक्की और उसकी पत्नी को अपने साथ ले गई है।