कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार में मतदाताओं के अधिकारों को छीनने के कथित ‘मास्टर प्लान’ को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और चुनाव आयोग (ECI) पर तीखा हमला बोला है। खड़गे ने आरोप लगाया है कि बीजेपी इस ‘षड्यंत्र’ में खुद ही फंसती नजर आ रही है।
खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन ऑफ इलेक्टोरल रोल्स (SIR)’ के खिलाफ पहले दिन से ही आवाज उठा रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि जो लोग लगातार चुनावों में वोट देते आ रहे हैं, उनसे वोटिंग के लिए कागजात दिखाने की मांग क्यों की जा रही है?
कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर गरीब, कमजोर, वंचित, दलित, पीड़ित और पिछड़े लोगों का मताधिकार जबरन छीनने की साजिश रचने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस कदम से लगभग 8 करोड़ लोग प्रभावित होंगे। खड़गे ने जोर देकर कहा कि वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी चुनाव आयोग की है, न कि जनता की।
उन्होंने यह भी दावा किया कि विपक्ष, जनता और सिविल सोसाइटी के बढ़ते दबाव के बाद ही चुनाव आयोग ने आनन-फानन में ऐसे विज्ञापन प्रकाशित किए हैं, जिनमें कहा गया है कि अब केवल फॉर्म भरना है और कागजात दिखाना जरूरी नहीं है।