नई दिल्ली:वरिष्ठ वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने एक बार फिर हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब वे कहते हैं, ठीक है, हमने रिमांड के लिए अर्जी दायर की है। अब वे उन्हें 5 फरवरी को रिमांड पर लेंगे और फिर वे उसे एक बयान देने के लिए कहेंगे। फिर वे अदालत को बताएंगे कि देखो, इस आदमी के बयान से इसकी पुष्टि होती है जो पहले से ही अपराधी है। इस संगठन की इस तरह की विश्वसनीयता है। लोगों को फंसाने की कोशिश करना, सरकारों को अस्थिर करना, सुनिश्चित करना कि मौजूदा मुख्यमंत्रियों को मनगढ़ंत सबूतों के आधार पर आरोपी बनाया जाए। यह इस देश की बहुत दुखद स्थिति है और इसका अंत कहां होगा?