कोल्कता: पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग मुख्यालय, ‘स्वास्थ्य भवन’ के सामने स्थित क्षेत्र में पूरे राज्य से आये हजारों जूनियर चिकित्सकों का धरना जारी है।यह धरना 10 सितंबर से 28 घंटे से अधिक समय से जारी है। यह प्रदर्शन नौ अगस्त की उस घटना के बाद शुरू हुआ था, जब आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक महिला चिकित्सक की कथित रूप से बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।आरजी कर अस्पताल और राज्यभर के अन्य संस्थानों के जूनियर चिकित्सक एकजुट होकर अपनी मांगों को लेकर अडिग संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
प्रदर्शनकारियों में कम से कम 50 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं। प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे, ‘‘जनता की आवाज उठ रही है, बलात्कार संस्कृति खत्म हो’’, ‘‘डॉक्टरों का संघर्ष जारी रहेगा’’।प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘‘जब तक महिला चिकित्सक को न्याय नहीं मिल जाता, हम वापस नहीं लौटेंगे।यह दृश्य सांप्रदायिक एकजुटता का एक अद्भुत नजारा था, जिसमें विभिन्न समूह एकजुट होकर प्रदर्शन का समर्थन कर रहे थे।टेक्नो इंडिया क्रॉसिंग से लेकर स्वास्थ्य भवन गेट तक की सड़क पर अस्थायी टेंट और छतरियां लगाई गई थीं, जो प्रदर्शनकारियों को चिलचिलाती धूप से बचा रही थीं।आस-पास के विक्रेताओं ने नाश्ता और पानी वितरित करके इस कार्य में योगदान दिया और चिकित्सकों का समर्थन किया।