दिल्ली टेरर ब्लास्ट केस में बड़ी खबर सामने आई है। एनआईए की विशेष अदालत ने इस मामले में गिरफ्तार सातों आरोपियों की न्यायिक हिरासत 8 जनवरी तक बढ़ा दी है।अदालत ने जिन आरोपियों की हिरासत बढ़ाई है, उनमें डॉ. अदील अहमद, डॉ. शाहीना सईदा, डॉ. मुजम्मिल, आमिर राशिद अली, जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश, सोयाब और मुफ्ती इरफान शामिल हैं।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) इस मामले में गहन जांच कर रही है और आरोपियों से जुड़े आतंकी नेटवर्क, फंडिंग और साजिश के विभिन्न पहलुओं की पड़ताल जारी है। अदालत ने जांच की प्रगति और एजेंसी की मांग को ध्यान में रखते हुए न्यायिक हिरासत बढ़ाने का आदेश दिया।
यह मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। एनआईए का कहना है कि जांच पूरी होने तक आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखना जरूरी है, ताकि साक्ष्यों से छेड़छाड़ और किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके।











