<h2 class="undefined styles-m__story-sub-title__1esy_">तेहरान:ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहे हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारा गया है। देश के सरकारी टेलीविजन ने कहा कि राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई है। मौके पर रेस्क्यू टीमों को रवाना कर दिया गया है।</h2>