दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सोमवार, 8 दिसंबर का दिन भी यात्रियों के लिए राहत नहीं ला सका। पिछले कई दिनों से जारी इंडिगो की परिचालन समस्या आज भी जस की तस बनी रही। एयरलाइन की उड़ानों में लगातार आ रही बाधाओं का असर एक बार फिर हजारों यात्रियों पर पड़ा, जिनमें से कई को आखिरी समय पर फ्लाइट रद्द होने की वजह से घंटों एयरपोर्ट पर भटकना पड़ा।
दिल्ली एयरपोर्ट ने सोमवार को एक आधिकारिक पोस्ट जारी कर स्थिति स्पष्ट की। पोस्ट में कहा गया, “दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन सुचारू रूप से चल रहा है। हालांकि कुछ उड़ानें रद्द या रीशेड्यूल हो सकती हैं। हमारी ग्राउंड टीम यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार काम कर रही है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी फ्लाइट स्टेटस एयरलाइन से अवश्य चेक करें।”एयरपोर्ट का कहना है कि एयरलाइन स्तर की समस्याओं का असर सीधा समय पर उड़ान भरने की क्षमता पर पड़ रहा है।












