नई दिल्ली:‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस’ INDIA के घटक दलों के नेताओं ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर बैठक की। इस दौरान लोकसभा चुनाव की मतगणना से जुड़ी तैयारियों एवं रणनीति पर चर्चा की। बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि इस चुनाव में गठबंधन को 295 से अधिक सीट मिलेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि INDIA गठबंधन ने निर्वाचन आयोग से रविवार को मुलाकात का समय मांगा है ताकि मतगणना से जुड़े विषयों एवं शिकायतों को उनके सामने रखने के साथ समाधान की मांग भी कर सकें। बैठक के बाद ‘इंडिया’ गठबंधन दलों के नेताओं की मौजूदगी में खड़गे ने संवाददाताओं से कहा, अपने नेताओं से पूछने के बाद हमारा यह आकलन है कि ‘इंडिया’ गठबंधन को कम से कम 295 सीट आएंगी…हम इससे ज्यादा सीट जीतेंगे…यह जनता का सर्वेक्षण है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकारी सर्वे आंकड़े बनाने और बिगाड़ने के लिए होते हैं। लेकिन जनता का सर्वे सही होता है और जनता ये कहती है की हमें कम से कम 295 सीटें मिलेंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, हम एक हैं, हम एक रहेंगे, हमें बांटने की कोशिश नहीं करो।