समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनाने का दावा करते हुए कहा कि यह सरकार ना केवल किसानों का पूरा का पूरा कर्ज माफ करेगी बल्कि उन्हें उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी दिलाने का काम करेगी।
यादव मंगलवार को जालौन में समाजवादी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी नारायण दास अहिरवार के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को खूब वोट दिया जिसके कारण इस पार्टी के लोग यहां 10 साल से सांसद हैं, उत्तर प्रदेश में भी सात साल से बीजेपी की सरकार है।
उन्होंने आरोप लगाया कि बुंदलखंड की जनता खासकर उरई, जालौन और कालपी के लोगों को केंद्र और राज्य सरकार ने कुछ नहीं दिया।
यादव ने कहा,”बुंदेलखंड की जनता खासकर उरई, जालौन और कालपी के लोगों को कुछ नहीं दिया गया, लेकिन केंद्र और उत्तर प्रदेश की सरकार ने यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया।”
उन्होंने कहा कि चार चरणों का चुनाव हो चुका है और चुनावी हवा बुंदेलखंड तक पहुंच गई होगी, बीजेपी के लोग धराशाई हो गए हैं।
अखिलेश ने कहा कि बुंदेलखंड की जनता ने मन बना लिया है कि जिन लोगों ने उन्हें धोखा दिया है वे उन्हें सबक सिखाएंगे।
यादव ने कहा,”फसल की कीमत दिलाने के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन और समाजवादी पार्टी ने तय किया है कि आपको कानून बनाकर एमएसपी का अधिकार देंगे ताकि आपको फसल की सही कीमत मिले।”
उन्होंने कहा कि हमारा किसान और गरीब संकट में है, लेकिन जब इनकी मदद करनी चाहिए थी तो बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मदद की गई और उनका लाखों करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया। उन्होंने कहा कि गरीब किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया।