उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने आपातकालीन अभ्यास के तहत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लैंडिंग की। आपको बता दें, लड़ाकू विमान मिराज, सुखोई, जगुआर ने अरवल कीरी करवत में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी पर लैंडिंग का अभ्यास किया। लड़ाकू विमानों ने हवा में करतब भी दिखाया । बता दें कि इस दौरान सेना और एयरफोर्स के अधिकारी मौजूद रहे।