उत्तर प्रदेश के अयोध्या में तीन दिन से लापता एक दलित लड़की का शव आज क्षत-विक्षत अवस्था में एक खेत में मिला है। लड़की का शव मिलने और उसके साथ बर्बरता की घटना पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद भावुक हो गए। प्रेस के सामने ही अवधेश प्रसाद बुरी तरह रोने लगे। रोते-रोते रुंधे गले से ही उन्होंने कहा, “मुझे लोकसभा जाने दीजिए, मैं प्रधानमंत्री मोदी से बात करूंगा। अगर न्याय नहीं मिला तो मैं सदन से इस्तीफा दे दूंगा। हम बेटियों की सुरक्षा करने में विफल रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी दलित लड़की के साथ बर्बरता पर दुख जाहिर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा और दोषियों के खिलाफ कदम नहीं उठाने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। राहुल ने कहा कि बीजेपी राज में खासकर उत्तर प्रदेश में दलितों पर घृणित अत्याचार, अन्याय और हत्या बेलगाम बढ़ता जा रहा है। सरकार इस अपराध की तुरंत जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के साथ जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई करे। और कृपया कर पीड़ित परिवार को हमेशा की तरह प्रताड़ित न करें।