उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार बारिश के बीच देर रात पौड़ी जिले में बादल फटने की घटना से भारी नुकसान हुआ है। बादल फटने से पौड़ी के पीठसैंण-बूंगीधार मोटर मार्ग पर पुल की दोनों तरफ की दीवारें ढह गईं और पिलर क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा कई पशुओं की जान भी गई है और कई मकानों को भी नुकसान पहुंचा है।
जनपद पौड़ी के थलीसैण ब्लॉक के रोली गांव के पास देर रात बादल फटा। रौली गांव के ग्रामीणों ने बताया कि 20 जुलाई की देर रात करीब 1.30 बजे गांव के पास भारी बारिश के बाद बादल फटा था। बादल फटने के कारण ग्राम रौली में चन्दन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह की गौशाला पूर्णरूप से क्षतिग्रस्त हो गई और गौशाला में बंधे 2 बैल और 1 बकरी की मौत हो गई।