नई दिल्ली:दिल्ली में ठंग के साथ घने कोहरे का असर देखने को मिल रहा है। घने कोहरे की वजह से ट्रेन-फ्लाइट्स कैंसिल हो रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज हल्के से लेकर घना कोहरा रहने वाला है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि धीरे-धीरे ‘कोल्ड डे’ का असर भी कम हो रहा है।