मॉनसून की दस्तक के साथ ही महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश में कई जिलों में आमजन और खेतों को नुकसान पहुंचा है। लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा है।
बारामती और दौंड में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मूसलधार बारिश की वजह से बारामती में नीरा डावा नहर टूट गई। इसका पानी पालखी हाईवे पर फैल गया, जिससे काटेवाड़ी-भवानीनगर मार्ग बंद करना पड़ा। बारामती के 150 से ज्यादा घरों में पानी घुस गया है। फिलहाल, प्रशासन अलर्ट मोड पर है और NDRF की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं।
पुणे जिले में रविवार को कुल 22.5 मिमी बारिश हुई। इंदापुर और बारामती तहसील के कई गांवों में भारी बारिश के कारण घरों में पानी घुस गया। नीरा डावा नहर टूटने से पानी पालखी हाईवे पर फैला और काटेवाडी-भवानीनगर रोड बंद करनी पड़ी। यह नहर पिंपळी इलाके में फूटी है, जिससे आसपास की खेती को भारी नुकसान हुआ है।
पुणे-सोलापुर हाईवे भी पानी में डूब गया है। तेज प्रवाह के कारण एक इनोवा कार बह गई। हालांकि, राहत की खबर रही कि इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। बारामती के पेन्सिल चौक के पास स्थित दो जर्जर इमारतों में रहने वाले परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है।