मुंबई में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) बीमारी से पहली मौत की खबर है। ऐसे में महाराष्ट्र में जीबीएस से मौत का आंकड़ा 8 पहुंच गया है। मुंबई के नायर अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती 53 साल के मरीज की मौत हो गई है। वडाला के रहने वाले 53 साल के ये मरीज बीएमसी के बीएन देसाई अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में कार्य कर रहे थे। नायर आपताल के डीन डॉक्टर शैलेश मोहिते के अनुसार, मरीज काफी दिन से बीमार थे, कई दिनों तक उनका इलाज चल रहा था।