नई दिल्ली:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के वैरिएंट ओमीक्रॉन के सब-वेरिएंट जेएन.1 का पहला मामला सामने आया है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 मरीजों के नमूनों में से एक में जेएन.1 और दो में ओमीक्रॉन की पुष्टि हुई है। भारद्वाज ने कहा कि जेएमन.1 ओमिक्रॉन का एक उप-संस्करण है और यह एक हल्का संक्रमण है। यही दक्षिण भारत में फैल रहा है। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। इससे हल्की-फुल्की बीमारी होती है।