हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 57 में यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव के घर पर फायरिंग की गई है। एल्विश यादव के घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश हमलावरों ने करीब 24 गोलियां दागीं और फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह 5:30 बजे से 6:00 बजे के बीच हुई। गोलीबारी में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।
फायरिंग की सूचना मिनले के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई है। फॉरेंसिक जांच की जा रही है और CCTV फुटेज की भी समीक्षा जारी है।एल्विश यादव पहले से कानूनी मामले, जैसे कि स्नेक वेनम केस में फंसे हुए हैं, जिसमें सुप्रीम कोर्ट का भी हस्तक्षेप देखा जा चुका है।