तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI2455 की रविवार रात चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरलाइंस की तरफ से इसका कारण तकनीकी गड़बड़ी और खराब मौसम बताया गया है। इस फ्लाइट में कांग्रेस सचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल सहित कई संसद सदस्य सवार थे। वेणुगोपाल ने इस पूरी घटना के बारे में ट्वीट करते हुए कहा कि पायलट की सूझबूझ से ही हमारी जान बची है।