नई दिल्ली: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल पर एक और हमला करते हुए कहा कि चुनाव का नतीजा ‘मतगणना’ से आएगा, ‘मनगणना’ से नहीं! ‘मन की बात’ चुनाव पर लागू नहीं होती, वहाँ ‘जन की बात’ चलती है और जब जागरुक जनता चौकन्नी होती है तो किसी की भी मनमानी नहीं चलती है।