नई दिल्ली:लोकसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को लेकर मोदी सरकार और विपक्ष के बीच सहमती नहीं बनी है, जिसके बाद विपक्ष ने अपना उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। एक ओर जहां NDA की ओर से ओम बिड़ला मैदान में हैं तो वहीं दूसरी ओर INDIA गठबंधन की ओर से कांग्रेस सांसद के सुरेश ने भी स्पीकर पद को लेकर नामांकन दाखिल किया है।
ये इतिहास में पहली बार होगा जब स्पीकर पद को लेकर चुनाव होंगे। साल 2019 में डिप्टी स्पीकर पद को खाली रखा गया था। लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कल सुबह 11 बजे होगा।उधर, राहुल गांधी ने सरकार पर ही ठीकरा फोड़ा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने स्पीकर पद के लिए सरकार का समर्थन करने का फैसला लिया था। हमारा कहना था कि आप डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को दे दें। ऐसी परंपरा भी रही है। राहुल गांधी ने कहा मल्लिकार्जुन खड़गे के पास केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह का फोन आया राजनाथ सिंह जी ने खड़गे जी से अपने स्पीकर के लिए समर्थन मांगा, विपक्ष ने साफ कहा है कि हम स्पीकर को समर्थन देंगे लेकिन विपक्ष को डिप्टी स्पीकर मिलना, राजनाथ सिंह जी ने कल शाम कहा था कि वे खड़गे जी कॉल रिटर्न करेंगे अभी तक खड़गे जी के पास कोई जवाब नहीं आया है।