यूपी के संभल में हुई हिंसा की घटना पर कांग्रेस ने कड़ा बयान जारी किया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि संभल में हिंसा की संवेदनशील और गंभीर घटनाओं से पता चलता है कि आज उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक सेफ नहीं है। संभल में जिस तरह से प्रदर्शनकारियों पर सीधे फायरिंग करने के वीडियो सामने आये हैं, वो मुख्यमंत्री आदित्यनाथ और बीजेपी-आरएसएस की सोची समझी साज़िश का दुष्परिणाम है।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि संभल में सर्वे के नाम पर तनाव फैलाने की साज़िश का ‘सर्वोच्च न्यायालय’ तुरंत संज्ञान ले और जो अपने साथ सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने के उद्देश्य से नारेबाज़ों को ले गए, उनके ख़िलाफ़ शांति और सौहार्द बिगाड़ने का मुक़दमा दर्ज हो और उनके ख़िलाफ़ ‘बार एसोसिएशन’ भी अनुशासनात्मक और दंडात्मक कार्रवाई करे। उप्र शासन-प्रशासन से न कोई उम्मीद थी, न है।