<h2 class="undefined styles-m__story-sub-title__1esy_">जम्मू-कश्मीर के रामबन के धर्मकुंड में अचानक बाढ़ आ गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अचानक आई इस बाढ़ में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक शख्स लापता हो गया है और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। 100 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है।</h2>