नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों ने दिल्ली में ‘न्यूज़क्लिक’ के कार्यालय को सील कर दिया है।आज दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज़क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी के बाद कार्यालय को सील कर दिया गया।
कांग्रेस ने मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में न्यूक्लिक से जुड़े कई पत्रकारों के परिसरों पर छापेमारी पर सवाल उठाते हुए बीजेपी सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने छापेमारी को “ध्यान भटकाने की रणनीति” करार देते हुए कहा कि यह छापेमारी जाति जनगणना के निष्कर्षों से ध्यान भटकाने की कवायद है। कांग्रेस ने कहा कि पीएम मोदी डरे और घबराए हुए हैं। खासतौर से उन लोगों से जो उनकी विफलताओं पर, उनकी नाकामियों पर उनसे सवाल पूछते हैं। वो विपक्ष के नेता हों या फिर पत्रकार, सच बोलने वालों को प्रताड़ित किया जाएगा। आज फिर से पत्रकारों पर छापेमारी इसी बात का प्रमाण है।
एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “जब से बिहार की जाति जनगणना के विस्फोटक आंकड़े सामने आए हैं, तब से पूरे देश में जाति जनगणना की मांग जोर पकड़ रही है। पीएम मोदी की नींद उड़ गई है। जब पाठ्यक्रम के बाहर से प्रश्न आते हैं, तो लोगों का ध्यान मुद्दे से हटाने के लिए एक हथियार लाया जाता है। आज सुबह से न्यूज़क्लिक में योगदान देने वाले पत्रकारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई इस (ध्यान भटकाने) पाठ्यक्रम का हिस्सा है।