देश की राजधानी दिल्ली में बदमाश बेखौफ हैं। ना इन्हें पुलिस का डर है ना ही भीड़ का। एक ऐसा ही मामला राजधानी से सामने आया है। दिल्ली के प्रगति मैदान सुरंग में दो बाइक सवार 4 बदमाशों ने बंदूक की नोक पर बीच सड़क दो लाख की लूट को अंजाम दिया है। पीड़ित ने बताया कि वो ओला कैब से कैश डिलीवरी के लिए जा रहा था। तभी बाइक सवारों ने टनल में कार रोककर लूट को अंजाम दिया। वहीं, मामले का एक सीसीटीवी भी सामने आ चुका है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।