हल्द्वानी:उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुई हिंसा में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। इस बात की पुष्टि राज्य के डीजीपी ने की है। गुरुवार को वनभूलपुरा थाना क्षेत्र के मलिका बगीचे में बने कथित अवैध मस्जिद और मदरसे को तोड़ने की कार्रवाई के बाद हिंसा भड़की थी।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वनभूलपुरा में हिंसा के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए हल्द्वानी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हिंसा में घायल हुए पुलिसकर्मियों और पत्रकारों से मुलाकात की।