भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने केरल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की समयसीमा एक सप्ताह बढ़ा दी है। यह फैसला राज्य सरकार के अनुरोध और सुप्रीम कोर्ट के ताज़ा निर्देशों के बाद लिया गया है। ईसीआई ने शुक्रवार को केरल के मुख्य सचिव को आधिकारिक पत्र भेजकर इस विस्तार की जानकारी दी और नया संशोधित एसआईआर शेड्यूल भी जारी किया।
आईयूएमएल नेता पीके कुन्हालीकुट्टी की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 2 दिसंबर को राज्य सरकार को चुनाव आयोग को विस्तृत अनुरोध भेजने की अनुमति दी थी, जिसमें यह बताया गया कि गिनती का चरण पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय क्यों जरूरी है। इसके बाद केरल सरकार ने 3 दिसंबर को ईसीआई को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि स्थानीय निकाय चुनावों में व्यस्तता के कारण एसआईआर से जुड़े काम प्रभावित हो रहे हैं, इसलिए समय बढ़ाया जाए।













