सागर :मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में दलितों के खिलाफ उत्पीड़न के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला ताजा मामला सागर जिले में सामने आया है। यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ ने एक दलित को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। उसकी मां को निर्वस्त्र कर घुमाया गया। मृतक दलित की बहन और दलित महिला की बेटी ने 2019 के एक मामले में समझौता करने से इनकार कर दिया था। इसी बात से नाराज भीड़ उनके घर पर हमला बोल दिया।
भीड़ ने मृतक दलित की बहन को पीटा और जब उसकी मां ने अपने बेटे को हमलावरों से बचाने की कोशिश की तो उन्हें निर्वस्त्र कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक, इस मामले के 9 मुख्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनमें से तीन के खिलाफ हत्या के आरोप और एससी/एसटी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव उइके के अनुसार, इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।