चेन्नई:बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात मिचौंग अब कमजोर पड़ गया है। लेकिन चक्रवात अपने पीछे तबाही के निशान छोड़ चुका है। हालांकि अभी भी इसके असर से भारत के दक्षिणी तटीय राज्यों में बारिश 7 दिसंबर तक जारी रह सकती है।चक्रवात के असर से लगातार हुई भारी बारिश और अन्य कारणों से चेन्नई में 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि तिरुपति में एक बच्चे की जान चली गई। तूफान मंगलवार को बापटला के करीब आंध्र प्रदेश तट को पार करते हुए अपने पीछे भारी नुकसान के निशान छोड़ गया है।