नई दिल्ली:1993 के सीरियल बम धमाका केस के मुख्य आरोपी अब्दुल करीम टुंडा को अदालत ने बरी कर दिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में उनके वकील शफकत सुल्तानी ने कहा कि अब्दुल करीम टुंडा पूरी तरह से निर्दोष हैं। उन्होंने कहा कि अदलात ने अब्दुल करीम टुंडा को हर धारा, हर एक्ट से बरी कर दिया है।
अब्दुल करीम टुंडा को टाडा कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। अदालत ने फैसले में कहा कि टुंडा के खिलाफ कोई सीधा सबूत नहीं मिला है। बाबरी मस्जिद विध्वंस की पहली बरसी 6 दिसंबर 1993 को देशभर में कई ट्रेनों में सीरियल बम धमाके हुए थे। अब्दुल करीम टुंडा पर दहशत फैलाने का आरोप लगा था। धमाके कोटा, सूरत ,कानपुर, सिकंदराबाद, मुंबई और लखनऊ की ट्रेनों में हुए थे।