मुंबई में लगातार दूसरे दिन भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बारिश से फिलहाल रहात मिलती दिखाई नहीं दे रही हैं। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में BMC ने आज भी स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी घोषित की है।
भारी बारिश की वजह से मुंबई के कई इलाकों में जलमाव हो गया है। सड़कों पर पानी भर गया है। ऐसे में जलभराव के कारण कई जगहों पर वाहन फंसे हुए हैं, और भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिला है।अंधेरी सबवे में पानी भर जाने की वजह से उसे बंद कर दिया गया। वाहनों को अन्य मार्गों से लौटाया जा रहा है।लोकल ट्रेन सेवाएं कई स्थानों पर लेट हैं, जबकि मेट्रो सेवाओं में फिलहाल व्यवधान नहीं आया है।
चेंबूर के मां जनरल अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज भारी जलभराव की वजह से मुश्किल में रहे। कई लोगों को अपने अस्वस्थ साथियों को पीठ पर उठाकर अस्पताल तक ले जाना पड़ा।मातुंगा और अंधेरी पुलिस ने जलभराव में फंसे कई स्कूली बच्चों को बस से निकालकर सुरक्षित बचाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।