नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने युवाओं को पांच गारंटी दी है। राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित भारत जोड़ो न्याय यात्रा की जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी ने युवा न्याय के लिए पांच बड़ी गारंटी की घोषणा की। राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने ऐतिहासिक काम किया था। हम मनरेगा प्रोग्राम लेकर आए थे। रोजगार का अधिकार, इससे लाखों लोगों को फायदा हुआ। वैसे ही हम हिंदुस्तान के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। ये अधिकार, हर ग्रेजूएट और डिपलोमा होल्डर को मिलेगा। कॉलेज, यूनिवसिर्टी, डिपलोमा के एक दम बाद एक साल के लिए हर ग्रेजूएट को प्राइवेट कंपनी और सरकारी ऑफिस में एक साल की अप्रेंटिसशिप दी जाएगी और उसे एक साल में उसे एक लाख रुपये भी दिया जाएगा। ये हर ग्रेजुएट के लिए किया जाएगा। ये जो लाखों लोग कह रहे हैं कि हम बेरोजगार हैं। कॉलेज के एक दम बाद, अगले दिन इनको अप्रेंटिसशिप मिल जाएगी। यह सभी का अधिकार होगा। कानूनी अधिकार होगा। इससे देश में करोड़ों युवाओं को फायदा होगा, ट्रेनिंग मिलेगी। एक प्रकार से एक साल का रोजगार मिलेगा।