नई दिल्ली:कांग्रेस आगामी शुक्रवार को दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में लोकसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र- विजन डॉक्यूमेंट जारी करेगी और इसके अगले दिन 6 अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में विशाल जनसभाएं आयोजित करेगी, जिनमें खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी के शीर्ष नेता शामिल होंगे।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। 6 अप्रैल को जयपुर में आयोजित घोषणापत्र संबंधी रैली को कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी। हैदराबाद में घोषणापत्र संबंधी जनसभा को राहुल गांधी संबोधित करेंगे।
वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘देश भर के लोगों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस 5 अप्रैल को एआईसीसी मुख्यालय में अपना दृष्टिपत्र- घोषणापत्र जारी करेगी। इसके बाद, हम छह अप्रैल को जयपुर और हैदराबाद में दो विशाल रैलियां आयोजित करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान हमेशा देश को एक कल्याणोन्मुख, विकास समर्थक दृष्टिकोण देने पर रहा है और इस चुनाव में भी इसे लोगों के सामने पेश किया जाएगा।