नई दिल्ली:कांग्रेस महासचिव और मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी राज्य में जीत का दावा किया है। सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस मध्य प्रदेश में 135 सीटों के साथ सरकार बनाने जा रही है। यहां बीजेपी और सर्वे दोनों हार रहे हैं।
पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर आए एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी पांच राज्यों में कांग्रेस सरकार बनाएगी। हमें पूरा भरोसा है कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं।