लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी और मतदाता सूची में गड़बड़ी के खिलाफ छेड़े गए लोकतंत्र बचाओ, संविधान बचाओ’ अभियान के तहत गुरुवार शाम को कांग्रेस ने देश भर में ‘लोकतंत्र बचाओ मशाल जुलूस’ निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे लगाते हुए अपने शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर जुलूस की शक्ल में मार्च किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस के दौरान ‘कमजोर तबके का वोट काटना बंद करो’ और ‘बीजेपी-चुनाव आयोग का गंदा खेल बंद करो’ जैसे नारे लगाकर विरोध दर्ज कराया।
हैदराबाद जिला कांग्रेस कमेटी ने आज चुनाव आयोग की मिलीभगत से बीजेपी द्वारा की जा रही वोट चोरी के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। कांग्रेस ने कहा कि यह न केवल लोगों के मताधिकार का हनन है, बल्कि हमारे लोकतंत्र के लिए भी एक ख़तरा है। कांग्रेस पार्टी जनादेश की रक्षा और चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को बनाए रखने की इस लड़ाई में दृढ़ और एकजुट है।
गुजरात कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकालकर जनता के हक की आवाज बुलंद की। कांग्रेस ने कहा कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ ये नारा आज पूरे देश में गूंज रहा है। बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से की गई वोट चोरी लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है।