नई दिल्ली:कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए गुरुवार को 56 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी जिसमें अधीर रंजन चौधरी समेत कई प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं। चौधरी को उनके वर्तमान संसदीय क्षेत्र बहरामपुर (पश्चिम बंगाल) से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। इस लिस्ट में कर्नाटक, गुजरात, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, पुडुचेरी और अरुणाचल प्रदेश की कई सीटों के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है।
कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 138 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उसने पहली सूची में 39 और दूसरी सूची में 43 उम्मीदवार घोषित किए थे। कांग्रेस की ओर से आज जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश की दो सीट, गुजरात की 11, कर्नाटक की 17, महाराष्ट्र की 7, राजस्थान की 5, तेलंगाना की 5, पश्चिम बंगाल की 8 और पुडुचेरी की एकमात्र सीट के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।